Irfan Pathan and other 100 cricketers asked to leave Jammu and Kashmir | वनइंडिया हिंदी

2019-08-04 337

Amid tensions in Jammu and Kashmir, Cricketer Irfan Pathan and 100 other players have been directed to leave Jammu and Kashmir as soon as possible. Along with Irfan Pathan, support staff has also been asked to leave the state. Team mentor Irfan Pathan, Coach Milap Mewda and Trainer Sudarshan VP along with the selectors who are not from Kashmir have been directed to leave at the earliest. Trainings camp have also been closed in the state.

जम्मू एंड कश्मीर में इस समय तनाव का माहौल है और ऐसे में टूरिस्ट और तीर्थ यात्रियों को वापस घर भेजे जाने की एडवाइजरी जारी की गई है। अब वहां पर बाहरी खिलाड़ियों को भी घाटी छोड़ने का आदेश दे दिया गया है। भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान के साथ जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के सपोर्ट स्टाफ को भी जल्द से जल्द घाटी छोड़ने के लिए कहा गया है। टीम के मेंटर पठान, कोच मिलाप मेवड़ा और ट्रेनर सुदर्शन वीपी के साथ वो सभी चयनकर्ता जो घाटी के नहीं हैं, उन्हें रविवार को शहर छोड़ने को कहा गया है। इसके अलावा जम्मू कश्मीर क्रिकेट बोर्ड ने सभी उम्र और ग्रुप के क्रिकेटर्स को वापस उनके घर भेज दिया है, जो श्रीनगर के शेर ए कश्मीर स्टेडियम में ट्रेनिंग कर रहे थे।

#IrfanPathan #JammuKashmir #Cricket #Ranji